दोस्तों आप आने वाले टाइम में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हो तो यह जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है 2025 में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले है यह लेटेस्ट स्कूटर की लिस्ट होने वाली है और ट्रस्टेड कंपनी के भी स्कूटर रहने वाले हैं।
Bajaj Chetak
यह स्कूटर बजाज कंपनी से आने वाला है वैल्यू फॉर मनी वाला मॉडल 3503 रहने वाला है बजाज के इवेंट में से शो भी किया गया था इसके मॉडल 3501,3502 और 3503 यह कंपलीटली बेसिक मॉडल रहने वाला है यह स्कूटर का रेंज और बैटरी सेम रहेगा ओन्ली फीचर्स का डिफरेंट देखने को मिलेगा यह कंपलीटली बेसिक स्कूटर रहने वाला है इस वूड स्पेस की बात करें तो यह भी सेम देखने को मिलेगा बूट स्पेस की बात कर तो 36 लीटर का रहने वाला है इसके अंदर हमको मेटल बॉडी देखने को मिलेगी इसके अंदर 4 किलोवाट की बैटरी और 73 किलोमीटर की स्पीड देखने को मिलने वाली है इसके अंदर 150 किलोमीटर की रेंज भी देखने को मिलने वाली है फिजिकल की भी देखने को मिलने वाली है और यह बेहतरीन लॉन्ग टर्म
चलने वाला स्कूटर रहेगा और इसकी प्राइस की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस ₹100000 रहने वाला है।
Ampere Magnus Neo
Ampere की तरफ से लॉन्च होने वाली Neo जो रिसेंटली कंपनी ने लॉन्च किया है कुछ नए और बेहतरीन चेंज किया है सबसे पहले LFP Battery मिलने वाली है कंपनी की 75000 किलोमीटर की वारंटी मिलने वाली है LFP BATTERY के कारण 95 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है इसके साथ रिमूवल बैटरी भी मिलेगी काफी अट्रैक्टिंग लुक और अच्छी प्राइस इन में रहने वाला है ऑलरेडी डीलरशिप पर लॉन्च हो चुका है LEF BATTERY के साथ 80000 में लॉन्च हुई है। अगर आपका बजट कम है तो यह बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है और फीचर्स में नॉरमल डिस्प्ले रहने वाला है।
Simple One S
Simple One S मॉडल कंपनी ने कुछ चेंज करके री लॉन्च किया है पहले Simple Dot One आता था और अभी simple One S लॉन्च किया है अभी इस गाड़ी के प्राइसिंग भी कम कर दिए अभी एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 40 हजार में आ रही है इसके अंदर 180 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलेगी 3.7 किलोवाट की बैटरी मिलेगी 8.5 किलोवाट की मोटर देखने मिलने वाली है 35 लीटर का वुड स्पेस देखने को मिलेगा और यह फिक्स बैटरी में रहने वाला है और इसके अंदर स्पीड 105 किलोमीटर के रहने वाली है और फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा और नई जनरेशन का काफी सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं और 8 साल की वारंटी के साथ बेस्ट ऑप्शन है।
Honda Electric Activa
Honda और से electric Activa इसकी डिलीवरी ऑलरेडी चालू हो चुकी है और अपने आसपास के शोरूम पर अवेलेबल देखने को मिलने वाली है और इसके अंदर दो मॉडल देखने को मिलने वाला है QC 1 और इसकी प्राइजिंग 90000 रहने वाली है जिसके अंदर 1.5 किलो वोल्ट की फिक्स बैटरी देखने को मिलने वाली है और 80 किलोमीटर की रेंज यहां पर मिलेगी और बीएलडीसी मोटर के साथ 1.8 किलोवाट की मोटर रहने वाली है फीचर्स की बात कर तो नॉर्मल फीचर्स रहने वाले 26 लीटर का बुड स्पेस देखने को मिलेगा चार्ज की बात करें तो 4:30 घंटे फुल चार्ज हो जाता है ट्रस्टेड कंपनी के अंदर ₹90000 में स्कूटर का एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आपको एक अच्छा फीचर चाहिए रिमूवल बैटरी के साथ चाहिए एक्टिवा का दूसरा मॉडल AIV E है जिसके अंदर 6 किलोवाट की मोटर आती है 80 किलोमीटर की स्पीड रहेगा और 102 किलोमीटर की रेंज मिलेगी इसके अंदर आपको दो रिमूवल बैटरी भी मिल जाएगी और इसके अंदर वुड स्पेस कुछ भी नहीं मिलेगा क्योंकि पूरा स्पेस बैटरी ने कर कर लिया है।