हम किया के कार की बात करने वाला है जी हां KIA SONET कार की बात करने वाला है सोनेट का एक्सटीरियर 205 एमएम का रहने वाला है किया सोनेट को बोल्ड व स्पोर्टी लुक में लाया गया है सोनेट को बढ़िया डिजाइन में लॉन्च किया गया है जो अपने सेगमेंट में एक अच्छा आकर्षित विकल्प बनाती है जो अपने आकर्षकता बढ़ाते हैं इसके फ्रंट बम्पर पर दोनों किनारों पर फोग लैंप दिया गया है तथा सेंट्रल एयर डैम में सिल्वर एलिमेंट व रेड हाईलाइट दिया गया है।इसके साइड हिस्से में 16 इंच का क्रिस्टल कट अलॉय व्हील कंपनी ने दिया है यह कर को एक बेहतरीन लुक देता है
किया सोनेट कार इंजन का कैसा परफॉर्मेंस रहने वाला है?
किया सोनेट 3 इंजन के विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें 1 डीजल और 2 पेट्रोल में उपलब्ध है जो 1.0 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क दिया गया है दूसरा इंजन के बात करें तो जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 83 बीएचपी का पॉवर व 113 न्यूटन मीटर टांक दिया गया है।
ओर डीजल इंजन के बात करें तो डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट में लाया गया है डीजल इंजन की 115 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है, इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स आता है और दूसरा वेरिएंट1.5 लीटर डीजल 100 बीएचपी का पॉवर व 240 न्यूटन मीटर का टार्क दिया हैइसमें 6 स्पीड मैन्युअल आएगा।
किया सोनेट के माइलेज क्या होने वाली है?
किया सोनेट के माइलेज की बात करो तो काफी दमदार रहने वाली है और एक अच्छी माइलेज का दावा करती है 1.2 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है और 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 18 किलोमीटर की माइलेज देती है ओर डीजल इंजन बात की जाए तो 1 लीटर डीजल में मैन्युअल वर्जन में 24 किलोमीटर और ऑटोमेटिक में 19 किलोमीटर का किया मोटर्स माइलेज का दावा करती है।
KIA Sonet की प्राइसिंग क्या रहेगी?
1. Sonet HTE 1.2 Petrol MT = 8.00 Lakh
2. Sonet HTE (O) 1.2 Petrol MT = 8.40 Lakh
3. Sonet HTK 1.2 Petrol MT = 9.20 Lakh
4. Sonet HTK (O) 1.2 Petrol MT = 9.55 Lakh
5. Sonet HTK 1.0 Turbo Petrol IMT = 9.66 Lakh
6. Sonet HTE (O) 1.5 Diesel MT = 10.00 Lakh
7. Sonet HTK (O) 1.0 TurboPetrol IMT = 10.00Lakh
8. Sonet HTK plus (O) 1.2 Petrol MT = 10.50 Lakh
9. Sonet HTK plus (O) 1.0 turbo Petrol IMT = 11.00 Lakh
10. Sonet HTK (O) 1.5 Diesel MT = 11.05 Lakh
11. Sonet HTK 1.0 Turbo Petrol IMT = 11.83Lakh
12. Sonet HTK plus (O) 1.5 Diesel MT = 12.00 Lakh
13. Sonet HTX 1.5 Diesel MT = 12.52 Lakh
14. Sonet HTX 1.0 Turbo Petrol = 12.70Lakh
15. Sonet HTX Diesel AT = 13.39 Lakh
16. Sonet GTX Plus 1.0 Turbo Petrol DCT Dual Tone= 14.90 Lakh
17. Sonet GTX Plus 1.0 Turbo Petrol DCT = 14.80 Lakh
18. Sonet GTX Plus 1.5 Diesel AT Dual Tone= 15.70Lakh
किया सोनेट के बेहतरीन फीचर्स
किया सोनेट के अंदर सुरक्षा की बात की जाए तो 6 एयरबैग के साथ गाड़ी लांच किया है कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, 360 कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग ऐसे ढेर सारे फीचर्स किया मोटर्स की ओर से प्रदान किया गया है।
किया सोनेट में काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 10.24 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया हैइसमें 57 यूवो कनेक्ट फीचर्स दिए गये हैं इसके अंदर वायरलेस चार्जिंग, डी-कट स्टीयरिंग व्हीलवें,टीलेटेड सीट,इलेक्ट्रिक सनरूफ असद ढेर सारे किया मोटर्स में फीचर्स दिया है।
किया सोनेट लांच होने से पहले पुरानी जो किया सोनेट थे उनको ऐसे शानदार कार को लॉन्चकिया था जो अभी इसका अपग्रेड वर्जन है उससे काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल सकता है।