Infosys के Q4 रिजल्ट
हम INFOSYS की बात करें तो कंपनी किस प्रकार का बिजनेस कर रही है और कंपनी किसका बिजनेस कर रही है उसकी जानकारी हमें होना जरूरी है चलिए देखते हैं इंफोसिस कंपनी किस फैकल्टी में बिजनेस कर रही है जो व्यवसाय प्ररामश , सूचना, प्रोघोगिकी और आउटसोर्सिंग का सेवाएं प्रदान करती है।
INFOSYS में अपने क्वार्टर 4 के रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गए हैं कंपनी के नंबर से पहले बात कर तो कंपनी ने 20 या 22 रुपए का डिविडेंड का भी एलाउंसमेंट किया है जो कंपनी ने पिछले साल 31/3/ 2024 के दिन कंपनी ने 37,923 करोड़ का बिजनेस किया था जो इस साल 31/3 /2025 के दिन 40,925 करोड़ का बिजनेस किया है कंपनी ने 1 साल में अच्छा खासा डंप किया है परसेंटेज से देखे तो कंपनी ने लगभग 8% की जंप हमें दिखाई है बल्कि क्वार्टरली हम देखे तो कंपनी ने दो परसेंट की गिरावट हमको दिखाई है यह तो हो गए कंपनी के बिजनेस की बात अभी कंपनी के खर्चे की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल 30,412 करोड़ का किया था जो इस साल 32,452 करोड़ का किया है कंपनी के खर्चे के बात करें तो कंपनी ने ठीक-ठाक यहां पर खर्च किया है कंपनी का खर्चा यहां पर कंट्रोल में दिख रहा है चलिए अभी कंपनी के प्रॉफिट के बात कर दो कंपनी ने जो पिछले साल प्रॉफिट किया था वह 7975 करोड़ का किया था जो इस साल 7038 करोड़ का किया है पिछले साल के प्रॉफिट की बात करें तो इस साल कंपनी ने गिरावट दिखाइए 14 से 15% की गिरावट हमको यहां पर देखने को मिल रही है अभी कंपनी की EPS की बात कर तो जो कंपनी ने पिछले साल 19.22 का था जो इस साल 16.94 का है टू नंबर्स के बाद की जाए तो कंपनी है कुछ इस साल अच्छा खासा नंबर नहीं देखा है ठीक-ठाक बोल सकते हैं हम इसको।
HDFC AMC के Q4 रिजल्ट
HDFC AMC कंपनी की बात करें तो कंपनी के किस प्रकार का बिजनेस है उसे पर बात करें तो HDFC AMC एक म्युचुअल फंड कंपनी है और म्युचुअल फंड कारोबारी में शामिल है यह एचडीएफसी की सहायक कंपनी है कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नंबर जारी कर दिया है।
चलिए HDFC AMC के Q4 नंबर्स देखते हैं कंपनी ने इस साल डिविडेंड भी जारी किया है ₹90 पर शेर डिविडेंड जारी किया है कंपनी ने पिछले साल 31/03/2024 के दिन कंपनी का बिजनेस 851 करोड रुपए का रहा जो इस साल 31/03/2025 के दिन 1025 करोड रुपए का किया है 1 साल के बाद करें तो कंपनी ने तेजी दिखाई है क्वार्टरली बेस पर बात करें तो कंपनी ने 3% की गिरावट दिखाई है यह तो हो गई कंपनी के बिजनेस की बात अभी कंपनी के खर्चे की बात करें तो पिछले साल कंपनी ने 172 करोड़ का खर्च किया था जो इस साल बढ़ते हुए 190 करोड़ का खर्च किया है खर्च भी थोड़े बढ़ाते हुए दिख रहा है 1 साल में चलिए अभी कंपनी के प्रॉफिट के बात करते हैं तो जो कंपनी ने पिछले साल 540 करोड़ का प्रॉफिट किया था जो इस साल 638 करोड़ का प्रॉफिट किया है 1 साल के बाद करें तो कंपनी ने अच्छा खासा प्रॉफिट हमें करके दिखाया है और अच्छी खासी प्रॉफिट देखने को मिल रही है कंपनी ने 1 साल में 18 % की जंप हमें दिखाइए है अभी कंपनीके EPS बात करें तो पिछले साल 25 था जो इस साल बाढ़ के 29 हो गया कॉल कंपनी का नंबर अच्छा खासा देखने को मिल रहा है।