MARUTI BREZZA : भले ही मार्केट में नई-नई गाड़ी आ जाए पर ब्रेजा की कट आज तक कोई नहीं कर पाया जो दिखने में दमदार लुक देता है और मिडिल क्लास फैमिली के लिए अफॉर्डेबल प्राइस मैं लॉन्च किया है।
Brezza की लुक की तो बात कुछ अलग ही है लुक्स की बात में ब्रेजा की कंपैरिजन में कोई और गाड़ी आ ही नहीं सकती इसके अंदर माइलेज, फीचर्स और एक हैवी इंजन के साथ कम बजट में एक लग्जरियस गाड़ी के फीचर्स आने वाले है। मारुति ब्रेजा 2025 वाली इसके अंदर मारुति ने 6 चेंजिंग किया है मारुति ब्रेजा के लिए डिटेल में बात करते हैं।
Maruti Suzuki brezza मेजर चेंजिंग।
जो मेजर चेंजिंग किए गए हैं वह इंटीरियर में कर गए हैं। उसके अंदर क्या-क्या अपडेट किए हैं वह जानते हैं गाड़ी के अंदर कंफर्ट वाली जो चीज है थोड़ी सी इंक्रीज की गई है इसके अंदर सीट बेल्ट जो है वो हाइट एडजेस्टेबल मिलेगी को पैसेंजर के लिए और ड्राइवर के लिए दोनों के लिए एडजेस्टेबल मिलेगी अगर किसी की हाइट कम है तो वह सीट बेल्ट को नीचे करके सीट बेल्ट लगा सकता है। यह चेंज मारुति ने कंफर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। गाड़ी के इंटीरियर के अंदर थ्री स्पोक स्टेरिंग विल मिल जाएगा गाड़ी में। इसके अंदर टच स्क्रीन के कंट्रोल दिए गए हैं। गाड़ी के अंदर 7 इंच की टच स्क्रीन मिल जाती है। बढ़िया टच स्क्रीन के साथ आता है। बेसिक फीचर्स दिए गए हैं टच स्क्रीन के अंदर। यहां पर आपको इस वेंट भी मिल जाता है। ZS लाइट का बटन मिल जाता है। एक के कंट्रोल दिए हैं ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल गाड़ी के अंदर देखने को मिल जाएंगे। थोड़ी सी स्पेस भी दी हुई है। यहां पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाएगा। सिक्स फील्ड का दो यहां पर आपको कप फोल्डर मिल जाएंगे। और हैंडब्रेक भी मिल जाएगी। ऑटोमेटिक ट्रांसमीशन जो है वो आपको एमटी मिल जाएगा थोड़ा सा लेग जो है इस ट्रांसमिशन मैं रहता है। यहां पर आपको आईआरवी मिल जाएगा। यहां पर आपको ग्लब बॉक्स के अंदर ठीक-ठाक स्पेस मिल जाता है। देखोगे तो बेसिक सा इंटीरियर आपको देखने को मिल जाएगा। दोनों तरफ आपको सनवाइजर्स भी मिल जाएगा और वैनिटी मिरर भी मिल जाएगा। इसके अंदर एक बेसिक चेंज मिल जाता है। टेक्शन के लिए बटन मिल जाता है और ऑटोमेटिक स्टार्ट ऑन ऑफ कर सकते हो। एक्सीलेटर, ब्रेक और डेट फूट रेस्ट मिल जाता है। यहां पर आपको बोनट और फ्यूल टैंक के लिए दो लीवर मिल जाएंगे। इसके अंदर डोर कंट्रोल मिल जाएगा। चार विंडो कंट्रोल मिल जाएगा। विंडो लॉक का बटन और डोर लॉक का बटन मिल जाएगा। और वॉटर बॉटल हैंडल में मिल जाएगा इसके अंदर। गाड़ी की बैक साइड में काफी सारे मेजर चेंजिंग किए गए हैं। पीछे की सीट पर आपको 3 पॉइंट ढाल बेल्ट मिल जाएगी और साथ ही साथ आपको कंफर्ट के लिए मारुति सुजुकी ने बेस वेरिएंट मैं चाहे आप LXI, VXI, ZXI कोई सा भी ले लो यहां पर आपको दो एडजस्ट टेबल हेड रेस्ट मिल जाएंगे। और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए आर्म रेस्ट भी मिल जाएगा। इसके अंदर आपको दो काप फोल्डर भी मिल जाएंगे। पीछे के साइड दो AC वेंट मिल जाएगा और चार्जिंग सॉकेट नहीं मिलेगा। गाड़ी के अंदर केबिन हैलोजन लाइट मिल जाएगी। पीछे के साइड आपको फोल्डेबल सीट मिल जाएंगी। अगर सीट फोल्ड नहीं है तो 328 लीटर वुड स्पेस मिल जाएगी। और सेट फोल्ड हो जाएगी तो आपको 700 लीटर की वुड स्पेस मिल जाएंगे। और गाड़ी के अंदर 16 इंच का एक्स्ट्रा टायर भी मिल जाएगा।
MARUTI SUZUKI BREZZA का इंजन
इंजन वॉइस देखोगे तो गाड़ी में कोई बेसिक चेंज नहीं है। आपको गाड़ी के अंदर 1.5 लीटर का नेचरली एक्सपेक्टेड इंजन ही मिलने वाला है। जो कि अगर पेट्रोल में लोगे तो 100 हॉर्सपावर 136nm का टॉर्क निकाल कर देगा। वही आप सीएनजी में लेने जाओगे तो 86 हॉर्सपावर और 121nm टॉक आपको निकाल कर देगी। यह गाड़ी आपको स्मार्ट हाइब्रिड के साथ भी अवेलेबल है।
Maruti Suzuki brezza mileage :
मारुति सुजुकी ब्रेजा के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी पेट्रोल वेरिएंट होने के बावजूद 19.8 kmpl माइलेज देती है और सिटी के अंदर चलाने पर आपको 13.53 kmpl माइलेज मिल जाएगी। साथ इसके अंदर 48 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
Maruti Suzuki Brezza Price:
अब मारुति ब्रेजा की कीमत की बात करें तो 8.69 लाख से शुरू होकर 14.14 लाख तक जाती है। अलग-अलग वेरिएंट के अलग-अलग प्राइस रहेंगे।ओल टैक्स लगाकर प्राइस का रेट ऊपर नीचे हो सकता है। और यह गाड़ी आपको लेने के लिए एक बार जरूर सोच सकते हैं।