HDFC Bank ने Q4 के नंबर ऑफीशियली अनाउंसमेंट कर दिया है एचडीएफसी बैंक के बिजनेस को देख तो थोक बैंकिंग, खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी , ऑटो लोन, दो पहिया वाहन लोन, पर्सनल लोन,प्रॉपर्टी पर लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, लाइफस्टाइल लोन और क्रेडिट कार्ड सहीत कई उत्पादक और सेवाएं प्रदान करती है
कंपनी के बात करो तो कंपनी ने 22 रुपए प्रति शेर का डिविडेंड का अनाउंसमेंट किया है पिछला क्वार्टर की बात करें तो कंपनी ने 87,460 करोड़ का बिजनेस किया था जो पिछले साल की बात कर तो 31/0 3/2024 के 89,639 करोड़ का बिजनेस किया था जो इस साल 31/03/ 2025 को 89,487 करोड़ का किया है 1 साल के बात करें तो कंपनी का टोटल इनकम फ्लेट देखने को मिल रहा है और क्वार्टरली बात कर तो 2% से बढ़ता हुआ दिख रहा है कंपनी के इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो पिछले साल 71,472 करोड़ जनरेट किया था जो इस साल 77,460 करोड़ जनरेट किया है कंपनी के इंटरेस्ट इनकम के बात करें तो सालों साल बढ़ाते हुए दिख रही है यह कंपनी के लिए अच्छी बात है अभी कंपनी के खर्चे की बात करें तो पिछले साल कंपनी ने 60,364 करोड़ का किया था जो इस साल 62,951 करोड़ का किया है खर्च की बात करें तो इस साल कंपनी ने थोड़ा ज्यादा खर्च करते हुए दिख रहा है
अभी कंपनी के प्रॉफिट के बात करते हैं कंपनी ने पिछले साल 16,511 करोड़ का किया था जो इस साल 17,616 करोड़ का किया है सालों साल देखे तो कंपनी ने एक अच्छा खासा प्रॉफिट करते हुए दिख रहा है सालों साल लगभग 6% की तेजी हमको देखने को मिल रही है अभी कंपनी के EPS की बात करें तो कंपनी के पिछले साल का ईपीएस 2.63 है जो इस साल 22.93 है।
ICICI Bank के Q4 रिजल्ट
ICICI Bank अपने ऑफिशियल नंबर अनाउंसमेंट कर दिया है आइसीआइसीआइ बैंक के बिजनेस की बात करें तो बचत और चालू खाते का व्यापार और विदेशी मुद्राएं सेवा, सावधि और आवर्ती जमा, व्यवसाय लोन, होम लोन, ऑटो लोन, एनआरआई बैंकिंग सेवाएं, कार्ड सेवाएं, लॉकर की सेवाएं, ग्रामीण सेवाएं जैसे उत्पादक सेवाएं प्रदान करती है।
यह तो हो गई कंपनी के बिजनेस की बात अभी कंपनी ने कितना बिजनेस किया है वह देखते हैं कंपनी के पिछले क्वार्टर की बात करें तो 48,367 करोड़ का बिजनेस किया था पिछले साल की बात करें तो 31/03/2024 के दिन 43,597 करोड़ का बिजनेस किया था जो इस साल 31/03/2025 को 49,690 करोड़ का किया है कंपनी के बिजनेस की बात करें तो क्वार्टरली वाइज और सालो साल बिजनेस बढ़ता हुआ दिख रहा है कंपनी का इंटरेस्ट रेवेन्यू की बात करें तो पिछले साल 37,948 करोड़ का था जो इस साल 42,430 करोड़ का है साल भर साल की बात करें तो कंपनी का इंटरेस्ट रिवेन्यू बढ़ता हुआ हमें यहां दिख रहा है कंपनी के खर्चे की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल 28,558 करोड़ का किया था जो इस साल कंपनी ने 32,026 करोड़ का खर्च किया है खर्चा की बात की जाए तो कंपनी ने खर्चे कंट्रोल में हो रहा है कंपनी की प्रॉफिट की बात की जाए तो कंपनी ने पिछले साल 10,707 करोड़ का प्रॉफिट किया था जो इस साल प्रॉफिट की बात करें तो 12,629 करोड़ का प्रॉफिट किया है साल भर साल की बात करें तो कंपनी के एक अच्छी खासी प्रॉफिट है यहां पर देखने को मिल रही है 1 साल के अंदर कंप्लेंट 18 से 19 पर्सन का जंप हमें देखने को मिल रहा है अभी कंपनीके EPS की बात कर तो कंपनी के पिछले साल का 14.99 था जो इंस साल 17.60 का है।