---Advertisement---

HINDUSTAN UNILEVER AND LTI MINDTREE के Q4 Results

By dimpirahulbabariya@gmail.com

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---


       LTI MINDTREE एक वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्श और डिजिटल समाधान कंपनी है जो विभिन्न उद्योग के व्यवसाय को डिजिटल तकनीक का उपयोग करके व्यवसाय मॉडल की पुनकल्पना नवाचार में तेजी लाने और विकास को अधिकतम करने में मदद करती है।

    LTI MINDTREE कंपनी ने अपने नंबर ऑफिशियल कर दिया है कंपनी के रेवेन्यू के बात करें उससे पहले कंपनी ने डिविडेंड का अनाउंसमेंट किया है कंपनी ने 45 रुपया प्रति शेर के हिसाब से डिविडेंड अनाउंसमेंट किया है कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 98,734 करोड़ का रिवेन्यू किया था कंपनी ने पिछले साल 31/3/24 को 91,005 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था कंपनी ने इस साल 31/3/ 25 को 1,00,229 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है साल भर साल कंपनी ने एक अच्छी खासी तेजी हमको दिखाइए लगभग 10% की तेजी यहां पर देखने को मिल रही है यह तो बात कंपनी के रेवेन्यू की हो गई अभी कंपनी ने खर्च कितना की है वह देखते हैं कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 8,400 का खर्च किया था कंपनी ने पिछले साल 7,652 करोड़ का खर्च किया था कंपनी ने इस साल 8,493 करोड़ का खर्च किया है खर्चे तो कंपनी में ठीक किया है कंट्रोल में होते दिख रहा है अभी कंपनी के प्रॉफिट के बात करते हैं कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 1,086 करोड़ का प्रॉफिट किया था कंपनी ने पिछले साल 1,100 करोड़ का प्रॉफिट किया था कंपनी ने इस साल 1,128 करोड़ का प्रॉफिट किया है कंपनी के प्रॉफिट के बाद करें तो कंपनी ने 1 साल में 2% की तेजी दिखाई है साल भर में कंपनी ने ठीक-ठाक तेजी हमको देखने को मिली है आप एक कंपनी के EPS की बात करते हैं पिछले क्वार्टर में 36.65 था पिछले साल 37.16 का और इस 38.10 है कंपनी ने इस साल कुछ खास अपना परफॉर्मेंस नहीं दिखाई।

HINDUSTAN UNILEVER

    HINDUSTAN UNILEVER बिजनेस के बारे में बात करें तो एक सहायक कंपनी है जो खाद्य एवं जलपान, गृह देखभाल, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, व्यक्तिगत देखभाल के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी निर्माता कंपनी में से एक है जिसकी बिक्री 190 से अधिक देशों में है।


     HINDUSTAN UNILEVER के कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो पिछले क्वार्टर में 16,050 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था कंपनी में पिछले साल 31/3/24 को 15,441 करोड़ का किया था कंपनी ने इस साल 31/3/25 को 15,979 करोड़ का किया है कंपनी ने इस साल डिविडेंड का भी अनाउंसमेंट किया है कंपनी ने इस साल 24 रुपए प्रति शेर के हिसाब से डिविडेंड अनाउंसमेंट किया है कंपनी के साल पर साल की तेजी को देखने जाए तो कंपनी ने 2.5% की तेजी हमको देखने को मिल रही है यह तो हो गए रवानी की बात अभी कंपनी के खर्चे की बात करते हैं कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 12,576 करोड़ का खर्च किया था कंपनी ने पिछले साल 12,100 करोड़ का खर्चा किया था कंपनी ने इस साल 12,478 करोड़ का खर्च किया है कंपनीके खर्चे की बात कर तो कंपनी के खर्चे कंट्रोल में होते हुए दिख रहा है कंपनी ने खर्चा ठीक किया है अभी कंपनी के प्रॉफिट के और बढ़ते हैं कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 2,989 करोड़ का प्रॉफिट किया था कंपनी ने पिछलेसाल 2,561 करोड़ का प्रॉफिट किया था कंपनी ने इस साल 2,475 करोड़ का प्रॉफिट किया है कंपनी के प्रॉफिट के बात करें तो कंपनी का प्रॉफिट यहां गिरते हुए हमको दिख रहा है कंपनी ने लगभग 1 साल में 4% की गिरावट हमको देखने को मिल रही है मार्केट का अनुमान था कि इस बार HUL के नंबर इस बार कुछ खास देखने को मिलने वाले हैं नहीं अभी कंपनी के EPS की बात कर तो पिछले क्वार्टर में 12.70 था कंपनी के पिछले साल 10.89 था कंपनी के इस साल 10.48 का है इस बार कंपनी में कुछ अच्छे खासे नंबर हमको देखने को नहीं मिला है बल्कि कंपनी के बात कर तो कंपनी एक दमदार कंपनी है।

---Advertisement---

Leave a Comment