---Advertisement---

HSCL और AU SMALL FINANCE BANK के Q4 Results

By dimpirahulbabariya@gmail.com

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---


HIMADRI SPECIALTY CHEMICAL LTD (HSCL)
  
    मुख्य रूप से HIMADRI SPECIALTY CHEMICAL LTD यह कंपनी का मुख्य रूप से कार्बन सामग्री और रसायनके निर्माण में लगे हुए हैं यह भारत का नंबर वन कॉल चिप निर्माता है और भारत में कार्बन सामग्री का निर्माण करने वाले एकमात्र कंपनी है यह भारत में नेफथलीन और एसएनएफ का सबसे बड़ा खिलाड़ी है।


    ‌ कंपनी के ऑफिशियल नंबर आ चुके हैं कंपनी ने डिविडेंड का भी अनाउंसमेंट किया है कंपनी ने 0.60 पैसे प्रति शेर के हिसाब से डिविडेंड दिया है कंपनी में पिछले क्वार्टर में 1,152 करोड़ का बिजनेस किया था कंपनी ने पिछले साल 31/3/ 24 को 1,189 करोड़ का किया था कंपनी ने इस साल 31/3 /25 को 1,148 करोड़ का किया है कंपनी ने 1 साल में 4% की गिरावट हमको देखने को मिली है कहां पर कंपनी को हल्के से गिरावट हमको देखने को मिल रही है यह तो हो गए रेवेन्यू की बात अभी कंपनी के खर्च की बात करते हैं कंपनी ने पिछले क्वार्टर 946 करोड़ का किया था और कंपनी ने पिछले साल 1,023 करोड़ का किया था और कंपनी ने इस साल 923 करोड़ का किया है इस साल कंपनी ने खर्च कम किए गए हैं यह कंपनी के लिए एक अच्छी बात है सभी कंपनी के प्रॉफिट की बात करते हैं कंपनी में पिछले क्वार्टर 141 करोड़ का किया था और कंपनी ने पिछले साल 115 करोड़ का प्रॉफिट किया था और कंपनी ने इस साल 155 करोड़ का प्रॉफिट किया है यहां पर कंपनी में साल भर साल प्रॉफिट करती हुई देखने को मिल रही है कंपनी ने लगभग 34% की प्रॉफिट किया है कंपनी ने इस साल अच्छा खासा प्रॉफिट में जंप हमको देखने को मिल रहा है कंपनी के EPS की बात करें तो पिछले साल 2.41 था और इस साल 3.15 है देखा जाए तो कंपनी में इस बार अच्छा खासा प्रॉफिट किया है। 

HAVELLS INDIA LIMITED


   HAVELLS INDIA LIMITED का बिजनेस एक अग्रणी FMEG कंपनी है जिसकी वैश्विक उपस्थिति मजबूत है जो आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए विद्युत उत्पादक की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है। प्रमुख ब्रांडों में हैवेल्स, हैवेल्स स्टूडियो, लॉयड, स्टैंडर्ड इलेक्ट्रीकल्स और आरइओ शामिल है।


   कंपनी के ऑफिशियल नंबर अनाउंसमेंट हो चुके हैं इस क्वार्टर में कंपनी ने₹6 प्रति शहर के हिसाब से डिविडेंड अनाउंसमेंट किया हुआ है पिछले क्वार्टर में 4,953 करोड़ का बिजनेस किया था कंपनी ने पिछले साल 31/3/24 को 5,517 करोड़ का बिजनेस किया था कंपनी ने इस साल 31/3/25 को 6,612 करोड़ का बिजनेस किया है साल भर की बात करें तो कंपनी को एक अच्छी खासी तेजी यहां को देखने को मिल रही है और कंपनी ने इस बार 19% की तेजी दिखाई है कंपनीके खर्चे की बात करें तो पिछले साल कंपनीने 4,918 करोड़ का किया था जो इस साल 5,911 करोड़ का खर्च किया है खर्च की बात करें तो खर्चा यहां पर कंट्रोल में हो रहा है अभी कंपनी की प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल 446 करोड़ का किया था और कंपनी ने इस साल 517 करोड़ का प्रॉफिट  किया है साल भर की बात करें तो कंपनी ने एक अच्छी खासी तेजी यहां पर दिखाई है और यहां पर कंपनी ने 16 से 17% की जंप हमको देखने को मिल रही है कंपनी के EPS की बात करूं तो पिछले साल 7.13 था और इस साल 8.26 है ओवरऑल कंपनीके रिजल्ट की बात करें कंपनी ने एक अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट करके दिया है।

---Advertisement---

Leave a Comment