ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का रेट $3240 पहुंच गया है गोल्ड का प्राइस 1 महीने में 8% से ज्यादा बड़ा है और 3 महीने में 20% बड़ा है। एक हफ्ते में 5% से ज्यादा कि बड़ौती हुई है। और साल की बात करें तो 30% बड़ा है यह सारे आंकड़े देखकर आपको अंदाजा तो हो ही गया होगा की गोल्ड का रेट किस प्रकार बढ़ रहा है और आप 3 साल में देखेंगे तो 77% गोल्ड का रेट बड़ा हुआ दिख रहा है यह सारे आंकड़े गूगल पर भी आपको मिल जाएगा। और 2 साल की बात करें तो 2023 और 2024 का गोल्ड का रेट देखें तो 58% बड़ौती दिखने मिल रही है जिस किसी ने भी पिछले 2 साल गोल्ड में इन्वेस्ट किया होगा उसका पैसा 50%से अधिक बढ़ गया होगा यह गोल्ड इन्वेस्टर के लिए अच्छी खासी तेजी है जिस्म भी कम रेट पर गोल्ड खरीदा होगा उसे अच्छा खासा मुनाफा यहां देखने मिल रहा है यह अच्छी बात है
क्या टेरिफ फॉर के कारण गोल्ड की डिमांड बडी?
जी हां बिल्कुल सही बात है टैरिफ वार के कारण इतने सारे तेजी हमको गोल्ड में देखने मिल रही है। 30% से ज्यादा महंगा हुआ 1 साल में गोल्ड। अमेरिका और चीन का टैरिफ वार के कारण गोल्ड पर यह इंपैक्ट हमको देखने मिल रहा है। क्योंकि मार्केट के इन्वेस्टर को यही लगता है कि अमेरिका और चीन के टैरीफ वार के कारण कोई सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है तो वह गोल्ड है। अमेरिका और चीन का टैरीफ वार इसी तरह चलता रहा तो गोल्ड के प्राइस में हमें और उछाल देखने को मिल सकता है। दूसरी बात है कि डॉलर का कमजोर होना। इस बात के कारण गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है इसी कारण गोल्ड का प्राइस ऊपर जा रहा है। ओवरऑल सभी मार्केट का हाल देखें तो खराब पड़ा हुआ दिख रहा है इसी कारण सभी को सेफ इन्वेस्टमेंट गोल्ड में ही दिख रहा है।
मार्केट में ETF का क्या हाल है
ETF की जो बाइंग है वो ETF के इतिहास के दूसरी सबसे बडी बाइंग देखने मिल रही है। सबसे ज्यादा बाइंग ETF मैं होती हुई दिख रही है वह भी गोल्ड ETF में सबसे ज्यादा बाइंग हो रही है गोल्ड मार्केट को सबसे ज्यादा मजबूत कर दिया है।
गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर का भी यही हाल है
वहीं पर सिल्वर की बात की जाए तो 108000 पर KG का रेट है। सोने के रेट के साथ-साथ सिल्वर का भी रेट बढ़ता जा रहा है। सोने के रेट बड़े हैं इस तरह सिल्वर का भी रेट की रफ्तार आप देख सकते हैं किस तरह बड़ी है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट है वह भी कह रहा है कि सोने का रेट जीस तरह से बढ़ रहा है इस तरह सिल्वर का भी रेट बढ़ने का संभावना है। गोल्ड का रेट जिस तरह से बड़ा है यह सब देखते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि गोल्ड के प्राइस में गिरावट देखने को मिल सकती है वह भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल सकती है यदि ऐसा हुआ तो गोल्ड के खरीदारी बढ़ सकती है गोल्ड सस्ता हो गया तो गोल्ड खरीदने वालों और गोल्ड में इन्वेस्ट करने वाले की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बड़े-बड़े एक्सपोर्ट का कहना है कि गोल्ड की प्राइस में 55 – 56 प्रति 10 ग्राम कीमत हो जाएगी। ऐसा हो गया तो जिस लोगों ने गोल्ड को बड़े ऊंचे दाम पर खरीदा है उसे अच्छे खासे लॉस को झेलना पड़ेगा। इसी तरह रेट बढ़ता रहेगा तो लोगों की ओर से गोल्ड की खरीदारी कम हो जाएगी और गोल्ड से जुड़े शेर में खरीदारी ज्यादा हो जाएगी। चांदी के दाम की बात की जाए तो अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दाम रहते हैं। अहमदाबाद दिल्ली मुंबई कोलकाता और बेंगलुरु यह सब सिटी में 10 ग्राम चांदी का दाम 971 रु है। वही और हैदराबाद और चेन्नई की बात करो तो 1071 रुपए है। आज का 10 ग्राम 24k गोल्ड का रेट 96,510 रु है।