VEDANTA Q4 NUMBERS:
BUSINESS :
वेदांता लिमिटेड एक प्राकृतिक संसाधन कंपनी है। जो सीसा, चांदी, अल्युमिनियम,तेल और गैस ,लोह ,तांबा , बिजली, फेरो मिश्र धातु , निकल , सेमीकंडक्टर और कांच जैसे क्षेत्र में काम करती है।
REVENUE :
वेदांता कंपनी ने अपने नंबर ऑफिशियल कर दिए गए हैं। कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 39,795 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था। कंपनी ने पिछले साल 31/3/24 को 36,093 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था। कंपनी ने इस साल 31/3/25 को 41,216 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है। कंपनी के रेवेन्यू के अंदर एक अच्छी सी तेजी हमको दिखाई दे रही है। साल भर की तेजी देखे तो 16% की तेजी देखने को मिल रही है। वही क्वार्टरली बेस पर देखा जाए तो 3 % की तेजी यहां देखे जा रही है। कंपनी का रेवेन्यू साल भर साल बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है।
EXPENSES :
अभी कंपनी के खर्चे की बात करते हैं। कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 33,134 करोड़ का खर्च किया था। कंपनी ने पिछले साल 31,899 करोड़ का खर्च किया था। कंपनी ने इस साल 34,560 करोड़ का खर्च किया है। कंपनी के खर्चे की बात करें तो कंपनी के खर्चे थोड़े से बढ़ते हुए यहां देखने को मिल रहा है इसका सीधा असर प्रॉफिट के अंदर हमको देखने को मिल सकता है।
PROFIT :
कंपनी के प्रॉफिट की बात कर तो कंपनी के पिछले क्वार्टर में 4,876 करोड़ का प्रॉफिट किया था। कंपनी ने पिछले साल 2,275 करोड़ का प्रॉफिट किया था। और कंपनी ने इस साल 4,961 करो का प्रॉफिट किया है। कंपनी के प्रॉफिट के अंदर बात कर तो एक जबरदस्त तेजी यहां देखने को मिल रही है। लगभग कंपनी ने 120% से भी ज्यादा कि यहां तेजी दिखाई है। अभी कंपनी के EPS की बात कर तो पिछले साल 3.69 पैसा था। और इस साल 8.92 पैसा है।

ADANI POWER Q4 NUMBERS :
BUSINESS :
अदानी पावर अदानी समूह के व्यापक बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पोर्टफोलियो के तहत काम करता है। जिसमें बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण, नवीकरणीय, ऊर्जा और अंतरराष्ट्रीय बिजली निर्यात शामिल है।
REVENUE :
अदानी पावर कंपनी अपने क्वार्टर फल के नंबर ऑफिशियल कर दिए गए हैं। कंपनी के पिछले क्वार्टर में 14,833 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था। कंपनी ने इस साल 31/3/24 को 13,881 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था। कंपनी ने इस साल 31/3/25 को 14,535 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है। कंपनी के रेवेन्यू के अंदर एक अच्छी सी रैली हमको देखने को मिल रही है। साल भर की बात कर तो कंपनी के रेवेन्यू के अंदर 6 % की तेजी हमको यहां देखने को मिल रही है। और क्वार्टरली बात कर तो 4 % की तेजी हमको देखने मिली है। कंपनी के रेवेन्यू के अंदर एक ठीक-ठाक रेवेन्यू जेनरेट करते हुए दिख रहा है।
EXPENSES :
अभी कंपनी के खर्चे की बात करते हैं। कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 10,774 करोड़ का खर्च किया था। कंपनी ने पिछले साल 10,323 करोड़ का खर्च किया था। कंपनी ने इस साल 11,274 करोड़ का खर्च किया है। कंपनी ने इस साल खर्च थोड़ा ज्यादा कर दिया है कंपनी 1 साल के अंदर 10 परसेंटेज के खर्च कर दिए हैं इसका असर हमें प्रॉफिट में दिखाई देते हैं।
PROFIT :
कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 2,940 करोड़ का किया था। कंपनी ने पिछले साल 2,737 करोड़ का किया था। कंपनी ने इस साल 2,599 करोड़ का किया है। कंपनी के प्रॉफिट के अंदर हमें इस साल गिरावट देखने को मिली है। कितने के अंदर साल भर की बात करें तो 5% की गिरावट हमको देखने को मिल रही है। क्वार्टरली बेस पर बात करें तो 11% गिरावट हमको देखने को मिल रही है। कंपनी के खर्चे ज्यादा होने के कारण कंपनी के प्रॉफिट के ऊपर सीधा असर पड़ता है। इस साल कंपनी ने कुछ अच्छा परफॉर्मेंस करके नहीं दिखाई हालांकि मार्केट का भी अनुमान भी यही था।