वीवो भारतीय बाजार में एक अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं वह भी कम प्राइस में लॉन्च करने वाली है Vivo के T4 AI फीचर्स के साथ 22 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने वाले हैं और 20000 के अंदर प्राइस रहने वाला है। वीवो T4 ने एक अच्छा लुक के साथ डिजाइन किया है इस मोबाइल के बैक पैनल की बात करें तो राउंड कैमरे के साथ अच्छा फिनिशिंग किया हुआ है इसके साथ तीन कैमरा और एक सेंसर नजर आ रहा है।
फोन की एक साइड वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिया गया है और साथ में बैक में रिंग लाइट दिया गया है वीवो T4 दो कलर ऑप्शन दिए जाएंगे फोन के नीचे के साइड सी टाइप चार्जिंग और स्पीकर रहने वाला है।
स्पेसिफिकेशन T4 के क्या रहने वाले हैं?
फीचर्स
दरअसल वीवोने इस बार यह AI फीचर्स का ऑप्शन दिया गया है इसमें नाइट मॉड प्रॉटेट ऑप्टिमाइजेशन और ब्यूटी टीचर दिया गया है।
बैटरी
वीवो T4 ने इस बार बहुत ही शानदार और लंबी बैटरी दिया गया है कंपनी ने दावा किया है कि 7300 mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च करेगी इसके साथ 90 वोल्ट का फास्ट चार्जर भी देने वाली है।
डिस्प्ले
Vivo कंपनी ने T4 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले का दावा किया है इस कंपनी में 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिल सकती है पिक ब्राइटनेस 5000 निटस मिल सकती है।
कैमरा
इस मोबाइल में तीन कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला है बेसिकली कैमरा की बात करें तो रेगुलर कैमरा होने वाला है जो पहले कैमरा ह 50 मेगापिक्सल और OIS सेंसर के साथ रहने वाला है दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल वाइड एंगल के साथ रहने वाला है और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च होगा।
प्रोसेसर
क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 7S जैन 3 ऑटोकोर प्रोसेसर दिया गया है यह 4Nm फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 1.8 GHz 2.5GHz तक की क्लोक स्पीड पर रन कर सकता है।