WAAREE/RTL और WIPRO Q4 रिजल्ट आ चुका है तो चलिए देखते हैं कैसे रहे कंपनी के क्वार्टर 4 के रिजल्ट सबसे पहले कौन सी कंपनी का क्या बिजनेस है वह हमको पता होना जरूरी है तो हि हमको उसे कंपनी के रिजल्ट के नंबर समझ में आएगा कंपनी के
कीस फैकल्टी में
क्या काम करती है कंपनी का क्या बिजनेस है वह भी
। हमें नंबर देखने के पहले पता रहना जरूरी है तो चलिए देखते हैं दो कंपनी के रिजल्ट क्वार्टर 4 के क्या निकल कर आया है
।
WAAREE/RTL कंपनी के Q4 के रिजल्ट
तो यहां पहले नंबर पर आता है WAAREE/RTL कंपनी ने अपने ऑफिशियल नंबर अपडेट कर दिया है कंपनी के क्वार्टर 4 का रिजल्ट देखने के लिए एनएससी और बीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको देखने मिल सकता है जो पीडीएफ डाउनलोड करके आप खुद से भी स्टडी कर सकते हैं WAAREE के बिजनेस की बात करें तो मुख्य व्यवसाय सोलर एनर्जी के संबंधी है जिसमें सोलर पैनल इनवर्टर और एनर्जी सिस्टम बनाना स्थापित करना है तो कंपनी की रेवेन्यू के बात करें तो कंपनी ने पिछले साल 31/03/2024 के दिन 273 करोड़ का बिजनेस किया था जो इस साल 31/03/2025 के दिन की बात करें तो 476 करोड़ का कंपनी का बिजनेस किया है जो कंपनी के लगभग 200 करोड़ की जंप हमें देखने को मिल रही है क्वार्टरली रिजल्ट देखा जाए तो 360से बढ़कर 476 की जंप देखने को मिली है जो लगभग कंपनी ने 116 करोड़ की ग्रोथ यहां दिखाई है रेवेन्यू हिसाब से कंपनी का नंबर काफी सही आया है यह तो थी कंपनी का प्रॉफिट के बात। अभी बात करता है कंपनी में खर्चा कितना किया कंपनी में जो पिछले साल खर्च किया था वह 203 करोड़ था जो इस साल कंपनी में खर्च किया है 356 करोड़ किया है प्रॉफिट के अंदर खर्चा काट कर बात कर तो कंपनी ने पिछले साल 51 करोड़ प्रॉफिट किया था जो इस साल कंपनी ने 93 करोड़ किया है जो ऑलमोस्ट डबल ही कर दिया है आप कंपनी की EPS बात करते हैं 4.93जो पिछले साल था जो इस साल 9.00 है वैसे भी देखा जाए तो कंपनी के अच्छी खासी जंप है।
WIPRO कंपनी के Q4 के रिजल्ट
विप्रो कंपनी की बात कर तो यह कंपनी का कौन सा बिजनेस रहने वाला है चल जानते हैं विप्रो एक भारतीय कंपनी है जो मुख्य रूप से आईटी सेवाएं, परामर्श और व्यवसाय प्रक्रिया आउटसोर्सिंग का काम करती है जो कंपनी में अभी क्वार्टर 4 के रिजल्ट ऑफिशियल अलाउंस कर दिया है जो कंपनी ने पिछले साल 31/3 /2024 के दिन 2
0000 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था जो इस साल 31/3 /2025 के दिन 22000 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है पर कंपनी ने पिछले साल 22,208 करोड़ का किया था जो इस साल 22,504 करोड़ का किया है
। कंपनी का 1 साल का रेवेन्यू कंपनी में जिस प्रकार रेवेन्यू किया है उसे प्रकार कंपनी में खर्च भी किया होगा चलिए कंपनी का कितना खर्चा हुआ वह देखते हैं जो कंपनी में पिछले साल खर्च किया था वह 18900 का है जो इस साल भी
18900 करोड़ का है जो मोटा मोटी देखा जाए तो कंपनी में 20 लाख खर्चा कम किया है इस बार कंपनी के प्रॉफिट के अंदर खर्चा काटकर कंपनी का प्रॉफिट का बात करें तो जो पिछले साल कंपनी का प्रॉफिट 28,582 करोड़ का था जो इस साल 35,881 करोड़ का है फिलहाल कंपनी में काफी अच्छी प्रॉफिट किया है कंपनी के EPS की बात करें तो पिछले साल 2.71 का था जो इस साल 3.41 का है जो कंपनी में ग्रोथ दिखाइए काफी अच्छी दिखाइए है।